ⓒ 2019 WATV
फल उत्पन्न करने वाले मौसम में पतझड़ के पर्व आए जब परमेश्वर हम से प्रचुर आशीष देने का वादा करते हैं। चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों ने क्रूस पर मसीह के बलिदान द्वारा स्थापित की गई नई वाचा के सुसमाचार को पूरे विश्व में प्रचार करने का प्रयास किया है। उन्होंने नरसिंगों के पर्व, प्रायश्चित्त के दिन और झोपड़ियों के पर्व की पवित्र सभाओं में भाग लिया, और पापों की क्षमा और पिछली वर्षा के पवित्र आत्मा की आशीष के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की ताकि वे पवित्र आत्मा की शक्ति से दुनिया भर के सात अरब लोगों को पापों की क्षमा और उद्धार का संदेश दे सकें।
नरसिंगों का पर्व की पवित्र सभा: संसार के सभी लोगों की ओर जोर से पश्चाताप का नरसिंगा फूंकनानरसिंगों का पर्व परमेश्वर के सामने हमारे पिछले सभी पापों का अंगीकार करने और पश्चाताप करने के द्वारा प्रायश्चित्त के दिन की तैयारी करने का पर्व है। पुराने नियम के समय में, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, इस्राएलियों से आग्रह किया गया था कि प्रायश्चित्त के दिन से दस दिन पहले, पवित्र कैलेंडर के अनुसार सातवें महीने के पहले दिन एक तुरही फूंककर पश्चाताप करें। नए नियम के समय में, अतीत की भविष्यवाणी के उदाहरण के अनुसार चर्च के सदस्य प्रायश्चित्त के दिन तक प्रार्थना अवधि के दौरान भोर और शाम की आराधना मनाते हैं(लैव 23:24)।
29 सितंबर(पवित्र कैलेंडर के अनुसार सातवें महीने का पहला दिन), नरसिंगों के पर्व की पवित्र सभा आयोजित की गई। माता ने पिता को स्वर्गीय संतान को तीन बार में सात पर्वों के माध्यम से स्वर्ग के राज्य तक पहुंचने के लिए आवश्यक आशीष प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया। माता ने अपनी संतान से प्रत्येक पर्व में परमेश्वर की इच्छा और आशीष को महसूस करने और उन्हें पूरे मन से पालन करने के लिए प्रार्थना की, ताकि वे संसार के सभी लोगों की ओर सुसमाचार और पश्चाताप के नरसिंगे जोर से फूंकें।
ⓒ 2019 WATV
प्रधान पादरी किम जू चिअल ने कहा, “पश्चाताप उन सभी मनुष्यों के लिए सब से महत्वपूर्ण बात है जो स्वर्ग में अपने पापों के कारण मृत्यु से बच नहीं सकते। जैसा कि यीशु ने कहा, ‘मन फिराओ, क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है,’ केवल वे ही जो सच्चा पश्चाताप करते हैं, स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं।” और उन्होंने दृढ़ता से कहा, “हम ने स्वर्ग में पाप किया क्योंकि हम परमेश्वर के नियमों और आज्ञाओं का सम्मान नहीं करते थे। पूरी तरह से पश्चाताप करने का अर्थ यह है कि परमेश्वर के वचनों का पालन करना और फिर कभी पाप नहीं करना। जैसा कि यीशु ने कहा, ‘जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो,’ आइए हम प्रेम में एकजुट रहें और सभी लोगों को उनके पापों से फिराते हुए उद्धार की ओर अगुवाई करें”(1यूह 1:8-10; यहे 18:30-32; 28:11-18; यूह 13:34-35; 1कुर 13:1-13; 1यूह 4:7-21)।
आराधना के बाद, माता ने उन सदस्यों को सांत्वना दी जो अपने व्यस्त और कठिन जीवन के बावजूद परमेश्वर का ईमानदारी से पालन करते हुए सुसमाचार के लिए परिश्रम करते हैं, और फिर से आग्रह किया, “बाइबल में दर्ज की गई आशीष जैसे कि पापों की क्षमा, अनन्त जीवन, पुनरुत्थान की जीवित आशा और पवित्र आत्मा की आशीष उन लोगों को दी जाती है जो तीन बार में सात पर्वों को मनाते हैं। आइए हम धन्यवाद के साथ पर्व मनाते और लगन से प्रार्थना करते हुए पहले से तैयार की गई सभी आशीषों को प्राप्त करें।”
प्रायश्चित्त के दिन की पवित्र सभा: यीशु के बलिदान के माध्यम से पाप का दास नहीं पर परमेश्वर की संतान के रूप में नए सिरे से जन्म लेनाप्रार्थना अवधि नरसिंगों के पर्व की शाम से प्रायश्चित्त के दिन तक दस दिनों तक चली। इस अवधि के दौरान, सदस्यों ने भोर और शाम को परमेश्वर के सामने अपने पापों का अंगीकार किया और परमेश्वर से पापों की क्षमा मांगी। 8 अक्टूबर को(पवित्र कैलेंडर के अनुसार सातवें महीने का दसवां दिन), उन्होंने प्रायश्चित्त के दिन की पवित्र सभा को भक्तिमय तन और मन से पालन किया।
प्रायश्चित्त की आशीष से, सदस्यों के पापों को प्रायश्चित्त के दिन पूरी तरह से माफ कर दिया जाता है। पुराने नियम के पर्व के औपचारिक नियमों में पापों को मिटाने का सिद्धांत दिखाया गया है। महायाजक ने दो बकरों के लिए चिट्ठी डाली और एक चिट्ठी परमेश्वर के लिए पापबलि के रूप में और दूसरी चिट्ठी डालकर अजाजेल के लिए बकरा चुना, और महायाजक ने इस्राएलियों के सभी पापों को अजाजेल के बकरे पर लाद दिया और उसे जंगल में निर्जन स्थान में भेज दिया। इसी तरह, मसीह खुद पापबलि की भेंट बन गए और सामान्य समय में हमारे पापों को उठाते हैं, और प्रायश्चित्त के दिन की भविष्यवाणी के अनुसार, सभी पापों को शैतान पर डाल देते हैं जो अजाजेल को दर्शाता है। हमारे पाप गायब हो जाते हैं क्योंकि शैतान को अथाह कुंड में बंद कर दिया जाता है और उसे आग की अनन्त झील में डाल दिया जाता है।
ⓒ 2019 WATV
माता ने पापियों को बचाने के लिए जो अपने पापों के कारण मरने के लिए नियुक्त थे, स्वेच्छा से क्रूस पर पीड़ित होने के लिए पिता को धन्यवाद देते हुए प्रार्थना की, और अपनी संतान की मदद करने के लिए कहा ताकि वे पापों की क्षमा करने के पिता के अनुग्रह को न भूलें और वे सभी लोगों को पिता के प्रेम और बलिदान से पश्चाताप की ओर ले आएं।
प्रधान पादरी किम जू चिअल ने कहा, “हमारे पापों के भारी बोझ सिर्फ इसलिए नहीं गायब होते क्योंकि हम पर्वों का पालन करते हैं। वे इसलिए क्षमा किए जाते हैं क्योंकि मसीह ने पर्व के पापबलि के रूप में उपहास, तिरस्कार और अंत में भयानक मृत्यु का भी सामना किया।” और उन्होंने यह याद दिलाया कि मसीह का बलिदान पापों की मजदूरी था जिसे हमें चुकाना था। प्रथम चर्च में प्रेरितों को इसका एहसास हुआ और इसलिए उन्होंने मसीह की इच्छा का पालन किया जो बहुत सी आत्माओं को पापों की क्षमा देना चाहते थे। उत्पीड़न और कष्टों से घबराए बिना उन्होंने निडरता से सुसमाचार का प्रचार किया, और प्रेम से चर्च और सदस्यों की देखभाल की। प्रधान पादरी ने कहा, “आइए हम अपने मनों में मसीह के बलिदान को उत्कीर्ण करें ताकि हमारे विश्वास के मार्ग में कोई भी परीक्षा और कष्ट हमें परमेश्वर के प्रेम से अलग न कर सकें। पाप के दास के रूप में नहीं, बल्कि परमेश्वर की संतान के रूप में, आइए हम सभी अपने मन और बुद्धि से पिता और माता की इच्छा को पूरा करें, जो चाहते हैं कि सभी सात अरब लोग पश्चाताप करें और बचाए जाएं”(लैव 16:5-10; 15-22; यश 53:1-12; इफ 1:7; रो 8:33-39; प्रे 20:22-24; इब्र 11:33-40; 1पत 4:1-19)।
दुनिया भर के सदस्यों ने अपने सिरों को झुकाते हुए परमेश्वर को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनके सभी पापों को प्रायश्चित्त के दिन में पूरी तरह से क्षमा कर दिया और वादा किया कि, “मैं उनके पापों को फिर कभी स्मरण न करूंगा”(इब्र 10:17)। परमेश्वर के लिए उनका धन्यवाद और प्रशंसा दुनिया भर के सभी चर्च ऑफ गॉड में पहले की तुलना में अधिक जोर से गूंज उठी।
झोपड़ियों के पर्व की पवित्र सभा: प्रेम से स्वर्गीय मंदिर के निर्माण की भविष्यवाणी को पूरा करना ⓒ 2019 WATV
झोपड़ियों का पर्व तम्बू के निर्मान को स्मरण करने का पर्व है। पुराने नियम के समय में, इस्राएली झोपड़ियां बनाते थे और जैतून, मेंहदी, खजूर और अन्य पत्तेदार पेड़ों की डालियों को इकट्ठा करते और उन्हें आंगन या अपने घरों में फैलाते हुए एक हफता तक बहुत खुशी से मनाते थे। नए नियम के समय में, झोपड़ियों के पर्व की भविष्यवाणी मंदिर के पेड़ और सामग्री के रूप में दर्शाई गई परमेश्वर की संतान इकट्ठा करने का प्रचार समारोह द्वारा पूरी होती है।
माता ने प्रार्थना की कि सिय्योन के सभी संतान, जो अपनी शुद्ध आत्माओं के साथ 13 अक्टूबर को(पवित्र कैलेंडर के अनुसार सातवें महीने का पंद्रहवां दिन), झोपड़ियों के पर्व की पवित्र सभा में शामिल हुई हैं, पिछली वर्षा का पवित्र आत्मा प्राप्त करें।
प्रधान पादरी ने जोर देते हुए कहा, “सामरिया में और पृथ्वी की छोर तक सभी लोगों को सुसमाचार प्रचार करने के मिशन को पूरा करने के लिए, हमें पूरी तरह से स्वर्ग की शक्ति यानी पवित्र आत्मा की शक्ति की आवश्यकता है। सात अरब लोगों को प्रचार करने के मिशन को पूरा करने के लिए हमें जिस पर्व की जरूरत है, वह झोपड़ियों का पर्व है जब परमेश्वर हमारे ऊपर पिछली वर्षा का पवित्र आत्मा उंडेलते हैं।” उन्होंने यह कहते हुए सदस्यों को प्रोत्साहित किया, कि “2,000 साल पहले प्रथम चर्च के संतों को जब पहली वर्षा का पवित्र आत्मा प्राप्त हुआ था, तो उनके द्वारा एक दिन में तीन हजार या पांच हजार लोगों या यहां तक कि याजकों का एक बड़ा समाज की अगुवाई की गई, और यूरोप में प्रचार करने की अद्भुत पवित्र आत्मा का आंदोलन किया गया। आइए हम भी इस पर दृढ़ विश्वास करते हुए पवित्र आत्मा की शक्ति की याचना करें कि परमेश्वर इन दिनों अधिक शक्ति का प्रदर्शन करेंगे जब सुसमाचार दुनिया भर में प्रचार किया जा रहा है। आइए हम जल्द से जल्द सुसमाचार का काम पूरा करके पिता और माता को विजय का समाचार सुनाएं”(नहे 8:15-18; यूह 7:1-2; 37-38; प्रे 1:6-8; प्रे 2:41-47; मत 26:13-14)।
आराधना के बाद, माता ने एकता के महत्व पर जोर दिया जैसे उन्होंने पर्व के दौरान लगातार प्रार्थना की थी। माता ने कहा, “पिता उन लोगों को ज्यादा आशीष देते हैं जो एकजुट होते हैं। आइए हम एक साथ इकट्ठे रहना जारी रखें और एक मन के साथ उद्धार के समाचार की घोषणा करें।”
झोपड़ियों के पर्व के सात दिनों की प्रचार की सभा के दौरान, दुनिया भर के सभी सदस्यों ने आत्मिक मंदिर का निर्माण पूरा करने के लिए प्रचार में खुशी से भाग लिया और भोर और शाम को पवित्र आत्मा की आशीष मांगी।
ⓒ 2019 WATV
- 초막절 대회 끝 날, 새예루살렘 판교성전에서 예배를 마치고 늦은 비 성령을 충만히 받은 성도들이 세계를 향해 힘차게 구원의 소식을 외칠 것을 다짐했다.
पवित्र सभा 20 तारीख झोपड़ियों के पर्व के अंतिम दिन को भी आयोजित की गई जब परमेश्वर ने हमें जीवन का जल देने का वादा किया था। माता ने पिता को पर्व के माध्यम से सिय्योन के लोगों को विशेष आशीष देने के लिए धन्यवाद दिया, और विनती की कि हम झरने की तरह पवित्र आत्मा पाकर कई लोगों को जो थक गए हैं और दुनिया से चोट खाए हैं, स्वर्ग के अनन्त राज्य की आशा पहुंचा सकें। प्रधान पादरी ने इस उपदेश के माध्यम से कहा कि झोपड़ियों का पर्व और मंदिर और जीवन के जल का गहरा संबंध है, क्योंकि भविष्यवाणी के अनुसार जो लोग झोपड़ियों के पर्व में यरूशलेम को जाते हैं उन पर वर्षा होगी(जक 14:16-19; यहे 47:1-12; गल 4:26; प्रक 21:9-16; 1रा 6:14-20)। सदस्यों ने उन्हें जोर से “आमीन” के साथ जवाब दिया जब उन्होंने कहा कि हमारा काम दुनिया के सभी लोगों को जीवन का जल देने वाली माता के बारे में प्रचार करना है और लोगों के साथ आशीष साझा करना है।
माता ने खुद दोपहर की आराधना के दौरान जीवन के जल के वचनों को सुनाया। माता ने हमें स्वर्गीय पिता की शिक्षाओं के बारे में सिखाया जिसे वह बार-बार सिखाते थे, “धर्मी बनें, अच्छे काम करें और प्रेम करें,” और हमें अनुग्रह और सुंदर शब्दों के साथ शुरू करके भक्ति की साधना करने के लिए कहा। माता ने कहा, “झोपड़ियों का पर्व बहुत से लोगों की अगुवाई सिय्योन और स्वर्ग की ओर करने का प्रेम का पर्व है। नई वाचा का मेहनत से प्रचार करके बहुत से लोगों की अगुवाई स्वर्ग की ओर करें और सुसमाचार के सेवक और प्रेम की संतान बनें” (जक 14:16-19; यिर्म 6:18-19; 2तीम 3:1-5; यूह 13:34; 1पत 4:8; 1तीम 6:18-21; 4:6-8; इफ 4:22-29; 1यूह 2:15-17; 3:14-18; 4:4-20; 1कुर 13:4-13)।
इसके साथ ही 2019 के परमेश्वर के सभी वार्षिक पर्व समाप्त हुए। लेकिन, परमेश्वर के लोगों के लिए जो आत्मिक झोपड़ियों के पर्व के युग में जी रहे हैं, झोपड़ियों के पर्व की प्रचार सभा नई शुरुआत बन गई और वे पिछली वर्षा के पवित्र आत्मा से काम कर रहे हैं। अब, यरूशलेम में दुनिया भर से खूबसूरत समाचार आ रहे हैं कि जिन भाइयों और बहनों को प्रेम की आशीष मिली है, जो पवित्र आत्मा की सब से बड़ी आशीष है, पवित्र आत्मा के आंदोलन में एकता के साथ प्रेम और अच्छे कामों को व्यवहार में ला रहे हैं और बहुत सी आत्माओं की अगुवाई परमेश्वर की ओर कर रहे हैं।